¡Sorpréndeme!

Lalu Yadav Jail में पढ़ रहे हैं Bhagwad Geeta, कर रहे हैं पूजा- पाठ | वनइंडिया हिन्दी

2017-12-28 297 Dailymotion

Lalu Yadav is in Ranchi jail. However, Lalu did not go to jail for the first time but every time Lalu Prasad tells the story of the people ... Lalu Yadav is studying Geeta this time in jail . RJD Supremo Lalu Prasad has made a friendship with the books in jail ...Lalu has come to jail this time, he has brought a lot of books along with him .

लालू यादव रांची जेल में हैं.. हालांकी लालू पहली बार तो जेल गए नहीं हैं लेकिन हर बार लालू जेल की कहानी लोगों को खूब सुनाते हैं... आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने जेल में किताबों से दोस्ती कर ली है... खबरों की मानें तो लालू इस बार जो जेल आए हैं तो अपने साथ कई सारी किताबें भी लाए हैं... और खाली समय में किताबें ही पढ़ रहे हैं... लालू यादव इस बार गीता पढ़ रहे हैं जेल में... दोपहर और शाम के खाली वक्त में गीता ही लालू प्रसाद का सहारा होती हैं...लालू यादव फिलहाल रांची के जेल में हैं और 3 जनवरी का इंतजार कर रहे हैं जब उन्हें चारा घोटाला में सजा सुनाई जाएगी... लालू जब से जेल में हैं तब से उनके परिवार वालों को सबसे अधिक चिंता उनके भोजन को लेकर है... लालू यादव को चावल, दाल और घी पसंद हैं और राबड़ी देवी ने उनका मनपसंद खाना जेल में भिजवा दिया है... लालू यादव ने जेल की सब्जी की शिकायत की थी जिसके बाद उन्हें बाहर से सब्जी दी जा रही है... फ़िलहाल जेल में लालू यादव का खाना बनाने के लिए एक सजायाफ्ता क़ैदी को उनकी सेवा में दिया गया है... इससे पूर्व भी जब पहली बार लालू यादव दोषी क़रार दिए गए थे तब इसी जेल में बंद थे.